About Us

नमस्कार दोस्तों GoHindi.co.in पर आपका स्वागत है। यह वेबसाइट मैने जनवरी 2023 में बनाई है । GoHindi पर आपको कई सारी जानकारियाँ हिंदी में पढने को मिल जाएँगी, जैसे की hindi तथ्य , hindi कहानियां , hindi में जानकारी इत्यादि । इसके अलावा इस वेबसाइट पर में कई तरह की न्यूज़ भी लिखूंगा तथा साथ ही में क्या क्या करता हूँ इसकी जानकारी भी देता रहूँगा | में उम्मीद करता हूँ की आपको यह वेबसाइट आपको पसंद आएगी। और में भी अपना पूरा प्रयाश करूंगा की अच्छे से अच्छा लिख सकू |

मैं Gohindi.co.in के लिए Blogging कर रहा हूँ मै न तो कोई लेखक हूँ और न ही पत्रकार, लेकिन मुझे लिखना बहुत पसंद है इसलिए में अपने ब्लॉग पर अलग अलग तरह की जानकारी दे रहा हूं ब्लॉगिंग के अलावा में Youtube और Instagram पर की कार्य करता हूं। में अपने बारे में इससे ज्यादा क्या ही लिख सकता हूं बस मुझे लिखना पसंद है और आप सभी के लिए नई नई जानकारियां में ऐसे ही लिखता रहूंगा।

मैं राजस्थान के एक शहर बाड़मेर में रहता हूं यही पर मुझे कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान मिला था, मैने अपनी शिक्षा भी यहीं से पूरी की है मैंने बी.ए 2019 में यहीं से किया था मैने अपने जीवन में कई जगहों पर कंप्यूटर से संबंधित कार्य किया है और आज में खुद का ब्लॉग लिख रहा हूं।

अगर आपको यह मेरी यह वेबसाइट पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें धन्यवाद |

अगर आप सीधा मुझसे कॉन्टेक्ट करना चाहते हे तो आप मुझसे  फिर  पर [email protected] पर mail कर सकते है।