Telangana man takes Agnipariksha | Video Viral

Telangana man takes Agnipariksha :-

Telangana man takes Agnipariksha
Telangana man takes Agnipariksha

तेलंगाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति जो धधकती आग में इसलिए उसे उतरना पड़ा, ताकि वो खुदको निर्दोष साबित कर सके। उस पर लगे इल्जाम को झूठा साबित कर सके। दरअसल इस व्यक्ति पर बड़े ही संगीन आरोप लगाए गए थे। उस पर यह आरोप था कि उसके और उसके भाई की बीवी के साथ नाजायज संबंध है। उस व्यक्ति के बड़े भाई ने यह इल्जाम अपने छोटे भाई पर लगाए गए। इस पूरे मामले को गाँव की पंचायत मे पेश किया गया। पंचायत ने उस आदमी को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अग्निपरीक्षा देने का फैसला सुनाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार यह मामला तेलंगाना के बंजारुपल्ली गांव का है। जहाँ पर एक भाई ने अपने छोटे भाई पर संगीन आरोप लगाए और इस पूरे मामले को पंचायत के पास ले जाया गया था। पंचायत ने इस मामले को सुनकर उस आरोपी को पहले अग्निपरीक्षा देने को कहा और साथ ही उस आदमी को आग मे रखी हुई रॉड को उठाने का आदेश भी दिया। उस आदमी ने अपने ऊपर लगे संगीन आरोप को झूठा साबित करने के लिए या फिर अपने आप को बेगुनाह साबित करने के लिए उसने यह अग्निपरीक्षा भी दी।

इस पूरे मामले से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया मे सामने आया। इस वीडियो मे व्यक्ति एक सुलगते अंगारों के इर्द गिर्द परिक्रमा देते हुए नजर आ रहा है। फिर उसके बाद वह व्यक्ति उस आग के अंदर उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्ही आग मे शोलो के बीच रखी एक गर्म होती हुई लाल पड़ी रॉड को अपने हाथो से उठाता है और आग के बाहर फेक देता है।

यह भी जरुर पढ़े :- 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देख लोगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी। कुछ ट्विटर यूजर्स इस वीडियो पर यह कमेंट करते हुए ही कहते है कि”क्या तेलंगाना में भी अपनी कोई खाप पंचायत है?

सूत्रों के अनुसार पंचायत ने इस व्यक्ति की अग्निपरीक्षा देने के बाद भी उसे दोषी माना गया। पंचायत ने इस व्यक्ति को मजबूर किया गया कि वो अपनी गलती को स्वीकार करे। इसके बाद उस व्यक्ति की पत्नी ने इस मामले को पुलिस मे शिकायत की। फिलहाल इस मामले की जानकारी आना अभी बाकी है।

Telangana man takes Agnipariksha to prove he did not have affair with brother’s wife :-

Leave a Comment